YES BANK के Customers को राहत, किसी भी ATM से पैसा निकाल सकते हैं AccountHolders | वनइंडिया हिंदी

2020-03-08 2,355

For the past three days, there is news of relief for troubled Yes Bank customers. Yes Bank, giving great relief to its customers, has again given them permission to withdraw money from any bank's ATM. YES Bank, which was facing financial crisis, had earlier withdrawn this facility from its account holders. A statement issued by the bank said that now customers can withdraw money from any ATM.

पिछले तीन दिनों से परेशान यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। यस बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें किसी भी बैंक के ATM से पैसा निकालने की इजाजत फिर से दे दी है. आर्थिक संकट से जूझ रहे YES बैंक ने इससे पहले यह सुविधा अपने खाताधारकों से वापस ले ली थी. बैंक की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि अब ग्राहक किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.

#YESBANK #YesBankCrisis

Videos similaires